Home » जनपद में एसपी ने बढ़ाया गस्त, कई कस्बो का दौरा कर सख्ती के निर्देश

जनपद में एसपी ने बढ़ाया गस्त, कई कस्बो का दौरा कर सख्ती के निर्देश

by

औरैया जिले में कोरोना के 12 पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रसाशन सख्त नजर आ रहा है। मार्केट में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी….दिवियापुर में लॉक डाउन के बाद दो पोजटिव मिलने से 2 किलो मीटर में सभी रास्ते बंद कर दिए गए एवं सभी सीमाएं सील कर दी गयी है….

Photo By-Tejas khabar

वही लोगों में साफ ख़ौफ़ दिखाई पड़ रहा है…12 कि पुष्टि होने के बाद बाजारों में भीड़ भी कम नजर आ रही है…भीड़ भाड़ बाले इलाकों में पुलिस सख्त बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति बराबर दौरा कर रही हैं।एसपी ने दिवियापुर, बिधूना ,अजीतमल का दौरा किया…साथ ही उन्होंने कहा किसी भी तरीके से लॉक डाउन का उलघन करने बालो को बक्सा नही जाएगा….अगर कोई लॉक डाउन का उलघन करेगा तो हम सख्त कार्यवाही करेंगे इससे हम पीछे नही हटेगें….

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News