Site icon Tejas khabar

जनपद में एसपी ने बढ़ाया गस्त, कई कस्बो का दौरा कर सख्ती के निर्देश

औरैया जिले में कोरोना के 12 पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रसाशन सख्त नजर आ रहा है। मार्केट में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी….दिवियापुर में लॉक डाउन के बाद दो पोजटिव मिलने से 2 किलो मीटर में सभी रास्ते बंद कर दिए गए एवं सभी सीमाएं सील कर दी गयी है….

Photo By-Tejas khabar

वही लोगों में साफ ख़ौफ़ दिखाई पड़ रहा है…12 कि पुष्टि होने के बाद बाजारों में भीड़ भी कम नजर आ रही है…भीड़ भाड़ बाले इलाकों में पुलिस सख्त बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति बराबर दौरा कर रही हैं।एसपी ने दिवियापुर, बिधूना ,अजीतमल का दौरा किया…साथ ही उन्होंने कहा किसी भी तरीके से लॉक डाउन का उलघन करने बालो को बक्सा नही जाएगा….अगर कोई लॉक डाउन का उलघन करेगा तो हम सख्त कार्यवाही करेंगे इससे हम पीछे नही हटेगें….

Exit mobile version