जालौन । यूपी के जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के अवसर पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से टेंट सहित चार सहायक हलवाई जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम महटौली में प्रतिराम राजपूत (फौजी) पुत्र रामेश्वर दयाल की पुत्री का आज विवाह होना है । घरातियों एवं बारातियों के लिए खाना बन रहा था, उसी समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके कारण वहां लगे टेंट ने आग पकड़ ली । देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और एक भूसा घर व एक घर के छप्पर में आग लगने से भगदड़ का माहौल हो गया। हादसे में औरैया से खाना बनाने आए हलवाई के चार सहायक आग से झुलस कर तथा कुछ ग्रामीण भगदड़ मचने से गिरकर व कुचल कर चुटहिल हो गए। घायल हलवाइयों को चिकित्सा हेतु समीप के औरैया नगर ले जाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।मौके पर मुख्य आरक्षी संतकिशोर शुक्ल ने पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण कराने मे सहयोग किया।