Home » औरैया में 1.83 करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास

औरैया में 1.83 करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास

by
फोटो- नौली गांव में पुल निर्माण के लिए शिलान्यास करते कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
  • दिबियापुर क्षेत्र के नौली में बरसाती नाले पर बनेगा पुल
  • 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को होगी सुविधा
  • कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि औरैया में 380 एकड़ जमीन पर बनेगा औद्योगिक पार्क

औरैया: दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए दशकों से बड़ी समस्या बने बरसाती नाले पर पुल निर्माण के लिए सरकार ने एक करोड़ 83 लाख से अधिक का बजट मंजूर किया है। रविवार को कृषि राज्य मंत्री व दिबियापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने नौली गांव में बनने वाले इस पुल के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि औरैया में 380 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाने की सरकार ने घोषणा की है। शिलान्यास के साथ जल्द पुल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।पुल के बन जाने से 2 दर्जन से अधिक गांवों में आने जाने की बेहतर सुविधा हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि बेला से औरैया को फोरलेन बनाने के लिए भी प्रयास चल रहा है।

यह भी देखें…जानिए यूपी में किस तरह खुलेंगे स्कूल, कब लगेगी किसकी क्लास

रामबाबू भदौरिया के संचालन व अरविंद पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम में मंच पर मंत्री के साथ विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ल ,गिरीश तिवारी , अवधेश सिंह पिंकी , सर्वेश भदौरिया , अमर सिंह राजपूत ,जितेन्द्र परिहार रहे। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम जी दीक्षित ने प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम में विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता आरयम यादव, अवर अभियंता केएम अग्निहोत्री, अजय कुमार, अवध नारायण, राजेश पिपलानी, अमित शुक्ल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News