- दिबियापुर क्षेत्र के नौली में बरसाती नाले पर बनेगा पुल
- 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को होगी सुविधा
- कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि औरैया में 380 एकड़ जमीन पर बनेगा औद्योगिक पार्क
औरैया: दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए दशकों से बड़ी समस्या बने बरसाती नाले पर पुल निर्माण के लिए सरकार ने एक करोड़ 83 लाख से अधिक का बजट मंजूर किया है। रविवार को कृषि राज्य मंत्री व दिबियापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने नौली गांव में बनने वाले इस पुल के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि औरैया में 380 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाने की सरकार ने घोषणा की है। शिलान्यास के साथ जल्द पुल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।पुल के बन जाने से 2 दर्जन से अधिक गांवों में आने जाने की बेहतर सुविधा हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि बेला से औरैया को फोरलेन बनाने के लिए भी प्रयास चल रहा है।
यह भी देखें…जानिए यूपी में किस तरह खुलेंगे स्कूल, कब लगेगी किसकी क्लास
रामबाबू भदौरिया के संचालन व अरविंद पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम में मंच पर मंत्री के साथ विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ल ,गिरीश तिवारी , अवधेश सिंह पिंकी , सर्वेश भदौरिया , अमर सिंह राजपूत ,जितेन्द्र परिहार रहे। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम जी दीक्षित ने प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम में विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता आरयम यादव, अवर अभियंता केएम अग्निहोत्री, अजय कुमार, अवध नारायण, राजेश पिपलानी, अमित शुक्ल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।