जालौन : खनिज विभाग ने बालू और गिट्टी भरकर ले जाने वाले ट्रकों से अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है यह कार्ड पंजीकरण के बाद ट्रकों में लगा दिया जाएगा जिससे सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम के जरिये अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा जिससे संबंधित स्थान पर टीम भेजकर खनिज विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उस पर कार्रवाई कर सकेगा ,माइन टैग कार्ड का पंजीकरण खनिज विभाग में 3 दिन के लिए किया जा रहा है यह उन ट्रांसपोर्टरों पर लागू होगा जो खनिज से संबंधित परिवहन का कार्य करते हैं
यह भी देखें :महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जाँच के दिये आदेश
जालौन जिले में बालू का केंद्र होने के कारण हजारों की संख्या में ट्रांसपोर्टर बालू का अवैध परिवहन कर दूसरे जिलों में ले जाते हैं जिससे सड़कों पर गड्ढों के साथ दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक बनी रहती हैं इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए खनिज विभाग ने माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है यह कार्ड 185 रुपय में पंजीकरण कराकर ट्रांसपोर्टरों को उपलब्ध कराया जा रहा है
यह भी देखें :नई शिक्षा नीति देश की सभी आवश्यकताएं पूरी करेगी – पीएम मोदी
खनिज अधिकारी आरबी सिंह ने बताया जालौन जिले से बालू और गिट्टी का अवैध परिवहन कर हजारों की संख्या में ट्रक दूसरे जनपदों में जाते हैं इस पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है यह कार्ड उन ट्रकों में लगाया जाएगा जो खनिज परिवहन का कार्य करते होंगे इस कार्ड के जरिए अवैध परिवहन ट्रकों को ट्रेस करने में आसानी होगी इसकी मॉनिटरिंग जालौन के एक सेंटर कालपी में जोल्हूपुर मोड पर बनाया जाएगा और दूसरा मुख्यालय में अटैच होगा
यह भी देखें :पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति
इस सिस्टम के जरिए संबंधित अधिकारी अवैध परिवहन कर रही गाड़ी को ट्रेस कर उक्त स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करने में आसानी होगी और जो ट्रक खनिज परिवहन करते समय इस कार्ड को नहीं लगाया होगा उसके ऊपर दुगना जुर्माना वसूला जाएगा