Site icon Tejas khabar

86 लोगों को मिले प्रकृतिमित्र प्रमाणपत्र

86 लोगों को मिले प्रकृतिमित्र प्रमाणपत्र

86 लोगों को मिले प्रकृतिमित्र प्रमाणपत्र

औरैया । मिशन शिक्षण संवाद परिवार के द्वारा चलाये जै रहे प्रकृतिमित्र अभियान के अन्तर्गत आनलाइन मासिक बैठक में जनपद औरैया के 86 शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। धरा को हरा बनाने की इस मुहिम में गड्ढा खोदकर, पौधा लगाकर, उसको सुरक्षित करने के संकल्प और विवरण को ट्विटर पर पोस्ट करने के पश्चात प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को मिशन प्रदेश टीम द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।इस अभियान में प्रकृति से जुड़े शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया था उन सभी को मिशन शिक्षण संवाद प्रदेश टीम सहयोगी रविन्द्र कुमार जी प्रोत्साहित किया गया। प्रकृतिमित्र एवं योग शिक्षक कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम के संचालन के साथ प्रकृति की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। जनपद संयोजक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लाखों पौधे रोपे जाते हैं परंतु संपूर्ण सुरक्षा न मिल पाने के कारण उनमें से अधिकांश पौधे नष्ट हो जाते हैं इसलिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार के द्वारा विगत पांच वर्षों से पौधों को सुरक्षित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है |

यह भी देखें : इटावा सफारी में मादा भालू कुनी की मौत

जिसका परिणाम भी बहुत ही सुखद रहा है। आज मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े हुए अधिकांश विद्यालय हरियाली से भरे हुए हैं। समुदाय का सहयोग भी विद्यालयों को प्राप्त हो रहा है, जिससे कि बिना बाउंड्रीवॉल वाले विद्यालयों में भी हरियाली सुनिश्चित हो पा रही है, मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा बताया गया की यह कार्य मानवता के कल्याण के लिए किया जा रहा है निश्चित रूप से यह पेड़ पौधे हमें एवं हमारी अगली पीढ़ी को लाभान्वित करेंगे। प्रकृतिमित्र एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।

यह भी देखें : पर्यटन विभाग ने युवाओं को कराये ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन

इसमें प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये हैं। मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान एवं मानवता का कल्याण ध्येय वाक्य रखा गया है इस अभियान के अतिरिक्त मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा पढ़ाई से प्रतियोगिता तक का अभियान भी गतिमान है, जिसमें शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार किया जा रहा है।
ऑनलाइन  गूगलमीट में नवीन पोरवाल, मनोज सिंह, आलोकबाबू गुप्ता, कृष्ण गोपाल, हरगोबिन्द बाथम, अजय पाल, सुनील कुमार वेद प्रकाश गौतम, संजय सेंगर, मुकुल यादव, सपना कुशवाहा, पुष्पलता, देवेन्द्र कुमार सहि अनेक शिक्षक शामिल रहे।

Exit mobile version