Tejas khabar

पर्यटन विभाग ने युवाओं को कराये ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन

पर्यटन विभाग ने युवाओं को कराये ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन

लखनऊ । पर्यटन के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के मकसद से उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने शनिवार को पर्यटन क्लब के युवाओं को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 45 युवाओं के एक जत्थे को हेरिटेज वाक के तहत प्रसिद्ध मंदिर, इमारत, किले आदि का भ्रमण कराया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

यह भी देखें : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एवम एमएलसी ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित

लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा समेत अन्य स्थलों को दिखाया गया। इसके अलावा युवाओं को तांगे की सैर भी कराई गई।
पर्यटन विभाग के महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि पर्यटन के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के मकसद से पर्यटन क्लब के युवाओं को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया गया। इसका उद्देश्य है कि युवा अपनी समृद्ध विरासत से बखूबी परिचित हों।

Exit mobile version