Site icon Tejas khabar

303 आवेदन पर ई लाटरी के माध्यम से 75 कृषकों का हुआ चयन

303 आवेदन पर ई लाटरी के माध्यम से 75 कृषकों का हुआ चयन

303 आवेदन पर ई लाटरी के माध्यम से 75 कृषकों का हुआ चयन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

औरैया। शासन के निर्देशानुसार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, नेशनल फ्रेंड सिक्योरिटी मिशन (दलहन एवं न्यूट्री) एवं नेशनल मिशन ऑन एडिविल ऑयल (ऑयलसीड्स) योजनान्तर्गत रु० 10000.00 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्रो/कृषि रक्षा उपकरणो का ई-लाटरी के माध्यम से गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यो एवं 25 कृषको के समक्ष लाभार्थियो की बुकिंग कन्फर्म / चयन पोर्टल के माध्यम सें किया गया ।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला

जनपद के 7 विकास खण्डो में कुल 75 यन्त्रो के सापेक्ष 303 कृषको द्वारा आवेदन किया गया था। गुरुवार को ई-लाटरी के माध्यम से चयन होने के उपरान्त लाभार्थी कृषको को पोर्टल द्वारा चयनित होने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो गयी है। जिन लाभार्थी कृषको का चयन हो गया है. वह कृषक यन्त्र को यू०पी० यन्त्र ट्रैकिग पोर्टल पर पंजीकृत से क्रय कर सकते है, यदि किसी लाभार्थी को यन्त्र क्रय करने से सम्बन्धित कोई सन्देह हो तो वह कृक्षक उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Exit mobile version