बेला। थाना बेला के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर निवासी विजय कुमार पुत्र तुलसीराम की पुत्री जानवी 6 बजे घर से 500 मीटर दूर बंबा पर शौच हेतु गई थी,तभी जानवी बंबा में गिर गई जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची घरवालों को चिंता हुई ग्रामीणों की सहायता से बंबा में घुसे और और थाना पुलिस को सूचना दी । सुजानपुर चौकी इंचार्ज नीरज त्रिपाठी फोर्स व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी रात ग्रामीणों के साथ लगे रहे आज सुबह 9 बजे करौली व मल्हौसी के बीच में शिवानी की लाश मिली लाश को घर पर ले आए।
यह भी देखें : समस्याओं को लेकर शिक्षक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
विजय के एक लड़का और एक लड़की है। जिससे ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों का कहना है कि आज के 3 वर्ष पहले यहां पर एक पुलिया बनी हुई थी बंबा का नया निर्माण हुआ जब निर्माण करवाया गया तो पुलिया तोड़ दी गई उच्च अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब ग्रामीणों ने निकलने के लिए बिजली के पोल के खंभे बंबा पर रखकर उसी के द्वारा निकलने लगे विजय का कहना है |
यह भी देखें : समूचे उप्र में सरकार के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन
हमारी बेटी दुनिया से चली गई लेकिन मेरी प्रशासन से मांग है कि यहां पुल का निर्माण करवा दिया जाए जिससे भविष्य में इस तरीके से घटनाएं न हो शिवानी सबसे बड़ी थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ग्राम प्रधान इंद्र बहादुर सिंह यादव व गांव नरेंद्र आदि लोगों ने परिवार के लोगों को समझाया बुझाया उप निरीक्षक रामखिलाड़ी यादव ने बताया के परिजनों के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है क्या तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।