Home » विशाखापट्टनम​: गैस रिसाव की वजह से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने लिया मामले का संज्ञान..

विशाखापट्टनम​: गैस रिसाव की वजह से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने लिया मामले का संज्ञान..

by

विशाखापट्टनम​:  सुबह करीब 3 बजे एम फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। वहीं करीब 100 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें गैस लीक से 3 किलोमीटर का इलाका प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने एतिहात के तौर पर 6 गांव को खाली करा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. देखते ही देखते स्थिति भयावह हो गयी. वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 100 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुए हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है. और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया..

वहीं इस मामले में गृह मंत्री ने भी संज्ञान लिया है। शाह ने भी ट्वीट कर बताया है की वह इस मामले पर नजर बनाए हुए है। मैं विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं.’

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News