Home » ऐरवाकटरा ब्लाक में लगा रोजगार मेला में 68 युवाओं को मिला रोजगार

ऐरवाकटरा ब्लाक में लगा रोजगार मेला में 68 युवाओं को मिला रोजगार

by
ऐरवाकटरा ब्लाक में लगा रोजगार मेला में 68 युवाओं को मिला रोजगार

बिधूना,औरैया। पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान मंगलवार को ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला ऐरवाकटरा ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ जिसमें शामिल हुए 165 बेरोजगार छात्र-छात्राओं का छह कंपनियों के अधिकारियों ने साक्षात्कार लिया और 68 युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिला। पं. दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ऐरवाकटरा ब्लॉक परिसर में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ऐरवाकटरा के प्रतिनिधि प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी देखें : विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

इस मौके पर जिला समन्वयक संजीव कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार जिला कौशल विकास प्रबंधक अतुल सिंह आईटीआई के अधिकारियों के साथ कौशल विकास केन्द्र संचालक विकास के अरविंद कुमार सिंह राजावत की प्रमुख रूप से मौजूद रहे। चयनित युवाओं से अधिकारियों ने कहा कि वह अवसर को न छोड़ें। मेहनत करें और उच्च शिखर पर पहुंचे। इस मौके पर संजीव कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया है जिन्हें आगरा, औरैया, नोएडा लखनऊ, कानपुर,में नौकरी प्रदान की गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News