Home » फफूंद स्टेशन के निकट 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

फफूंद स्टेशन के निकट 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

by
फफूंद स्टेशन के निकट 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

फफूंद स्टेशन के निकट 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

औरैया। औरैया जिले के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।तमाम कोशिशों के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अज्ञात में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। स्टेशन मास्टर फफूंद के मेमो के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि‌ रेलवे के पोल नंबर 1100/ 27 के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन से कट गई है।

यह भी देखें: चंदन की खुशबू से महकेगा बुंदेलखंड का जालौन

सूचना पर जीआरपी चौकी फफूंद के प्रभारी जय किशोर मय एससी जितेंद्र, कांस्टेबल सचिन कुमार, महिला मुख्य आरक्षी आरपीएफ नीरज पांडे के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पोल नंबर 1100/ 27 के पास इटावा की तरफ जाने वाली मेल लाइन पर एक वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है। महिला के शव की आसपास के व्यक्तियों से पहचान कराई गई पर किसी के द्वारा कोई पहचान नहीं की गई। वृद्ध महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है। शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेज दिया गया है ।

यह भी देखें: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News