Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में एक और कोरोना कोरोना संक्रमित की मौत, 6 और नए पॉजिटिव मिले

इटावा में एक और कोरोना कोरोना संक्रमित की मौत, 6 और नए पॉजिटिव मिले

by

इटावा जनपद में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़्रेंड्स कॉलोनी निवासी 59 वर्षिय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की टीम ने मृतक युवक के परिजनों के सैम्पल लेकर इलाके को सैनिटाइज्ड कर सील कर दिया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 6 नए कोरोना पाजिटीव शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र में पाए गए। इनमें से 2 अशोक नगर,1 पुलिस लाइन, 1 लोहिया नगर बकेबर, 1 नखासा कोतवाली और 1 पुरारेवाड़ी बढ़पुरा क्षेत्र में पाए गए है।

इसी के साथ जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 135 हो गई है। इनमें से 54 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर जा चुके है। तो वहीं अब तक 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब कुल एक्टिव केस 80 हो गए हैं जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रभावित इलाकों में प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें सघन निगरानी में जुटी हुई है संपर्कियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। संबंधित इलाकों को सील कर व्यापक सैनिटाइजेशन करने में नगर पालिका की टीमें जुटी हुई हैं। अधिकारी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान 13 जून को हुई थी जबकि मृत्यु उपरांत आई रिपोर्ट में वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रभावित इलाकों को व्यापक रूप से सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई।

You may also like

Leave a Comment