- अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 1615 इनमें से 1124 ने बीमारी को मात दी
- 3 डॉक्टर,13 और बंदी व एक बैंक प्रबंधक संक्रमण की चपेट में आए
- संक्रमितों की मौत का आंकड़ा हुआ 34
इटावा। कोरोनावायरस जिले में तेजी से पैर पसार रहा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 59 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 1615 हो गई है वहीं एक संक्रमित बच्ची की मौत हुई है। जिले में वर्तमान में 457 एक्टिव केस हैं। सोमवार को संक्रमित मिले लोगों में 3 डॉक्टर व एक भाजयुमो नेता, एक बैंक प्रबंधक तथा 13 जिला जेल के बंदी शामिल हैं।
यह भी देखें : व्हाट्सअप गूगल मीट के साथ दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल से भी पढ़ सकेंगे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी
जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 3 डॉक्टर व स्टाफ नर्स सफाई कर्मी समेत कुल 7 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा जिला जेल में एक महिला बंदी के साथ कुल 13 बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते 5 दिनों में जिला जेल में संक्रमित मिले बंदियों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। बड़ापुरा क्षेत्र के गांव आभारी में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं बसरेहर के नगला धर्म सिंह ने भी चार लोग संक्रमित मिले हैं जसवंत नगर के नगला अर्जुन में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा शहर के मोहल्ला अकाल गंज में एक 10 वर्षीय बच्चे को पॉजिटिव पाया गया है। पक्का बाग, वन विभाग कॉलोनी, कटरा शमशेर खां, कटरा साहब खां, हरसौली, होरी टोला, जसवंत नगर, हेवरा आदि में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। भरथना में एक 27 वर्षीय भाजयुमो नेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भरथना में एक 45 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है।
यह भी देखें : डीआईजी जेल ने जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को किया निलंबित
15 वर्षीय बच्ची की हुई मौत
शहर के मोहल्ला मिश्री टोला में रहने वाली एक 15 वर्षीय बच्ची को शनिवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इलाज के दौरान रविवार रात बच्ची की मौत हो गई जिले में अब तक कुल 34 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी देखें : पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिहार BPSC प्रवक्ता ऑनलाइन फॉर्म 2020