फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम चंदौआ नौखंडा हुसैनपुर में दबंगों ने एक परिवार पर मामूली कहा सुनी में हमला कर दिया जिसमे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए वहीं पीड़ित पक्ष की घायल महिला सियादेवी ने कुंडल नोचने व ऊंगली तोड़ने का आरोप लगाया । जनपद कन्नौज थाना तिर्वा के ग्राम मलियापुर निवासी रघुनंदन की पत्नी सिया देवी ने ग्राम चंदौआ के निवासी हमलावर मुकेश, रंजीत, राजेश, दशरथ, रामौतार, अजय, मोटा आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है। सिया देवी ग्राम चंदौआ में अपने भतीजे की शादी में आई थी शादी समारोह के दौरान विवाद हो गया था।
इसी रंजिश में हमलावरों ने रास्ते में सिया देवी व उसके परिजनों को घेरकर पीटने लगे। इसी दौरान सिया देवी के कुंडल नोंचे गये तथा घर में घुसकर मारपीट व तोडफोड की गई। रिश्तेदारों को बंधक बनाया गया और उन्हे जान से मारने के लिये धमकाया गया। हमले में तिर्वा निवासी पप्पू की पत्नी का हाथ टूट गया। वही परिवारी जनो ने दहसत फैलानी की नियत से फायरिंग