Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में 5 पुलिसकर्मियों सहित 47 कोरोना पॉजिटिव और मिले

इटावा में 5 पुलिसकर्मियों सहित 47 कोरोना पॉजिटिव और मिले

by
इटावा में 5 पुलिसकर्मियों सहित 47 कोरोना पॉजिटिव और मिले
इटावा में 5 पुलिसकर्मियों सहित 47 कोरोना पॉजिटिव और मिले
  • संक्रमण का शिकार बैंक के डिप्टी मैनेजर की मौत
  • 5 दिन में बढ़े 180 मरीज, 4 की गई जान

इटावा। जिले में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिले में रिकॉर्ड एक साथ 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई‌। इनमें जीआरपी थाने के 3 सिपाही व पुलिस लाइन के दो सिपाही शामिल हैं। सैफई हॉस्पिटल में इलाज करा रहे एक्सिस बैंक के एक 31 वर्षीय डिप्टी मैनेजर की मृत्यु उपरांत कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी मैनेजर की 3 अगस्त को मृत हुई थी। पिछले 5 दिनों में जिले में 180 नए मरीज सामने आए हैं जबकि चार संक्रमितों की मौत हुई है।

यह भी देखें : झोपड़ी में गुजारा करने वाली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे डीएसपी तो छलक आई दोनों की आंखें

मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बुधवार को जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि आधा दर्जन मरीज खेड़ापति में, थाना जीआरपी इटावा, फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा, नया बस स्टैंड तिराहा इटावा में 4-4 मरीज मिले हैं। ओम वाटिका इटावा, मोहल्ला छपैटी में 3-3, रामनगर फाटक विजय नगर कॉलोनी, सिविल लाइन पक्का तालाब, सैफई यूनिवर्सिटी, पक्का बाग सिविल लाइन इलाके में दो दो मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : राम जन्म भूमि के पूजन पर दीप जलाए ,मिष्ठान बांटकर किया खुशी का इजहार

ब्रिज नगर भरथना, उदी, बराही टोला, पुलिस लाइन, अशोक नगर इटावा, गांधीनगर इटावा, गप्पी नगर भरथना, विजय नगर इटावा ,शिवपुरी शाला, नई बस्ती इकदिल, न्यू 4जी कोतवाली व रामगंज , सेंट्रल बैंक मानिकपुर मोड़, भरतपुर खुर्द उसराहार, यूपीएचसी में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। है। बता दें कि जिले में जून माह की तुलना में जुलाई में सर्वाधिक 300 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे जबकि अगस्त के शुरुआती 5 दिनों में ही 180 मरीज सामने आए हैं, इससे हर किसी की चिंताएं बढ़ गई हैं।शहर के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाली वृद्धा की मौत के बाद उनकी बहू ,एक नातिन व एक नाती सहित बेटी के दो बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अंत्येष्टि में शामिल हुए आस-पड़ोस के 4 लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए।फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले एक ठेकेदार उनकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

यह भी देखें : नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू

कुल केस 882 हुए इनमें 550, अब ठीक

अधिकारियों के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 882 हो गई है इनमें से 550 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं, जबकि 304 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में अब तक 28 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकले घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

यह भी देखें : आज हर धड़कन और श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर

You may also like

Leave a Comment