Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 और कोरोना मरीज मिले

इटावा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 और कोरोना मरीज मिले

by
इटावा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 और कोरोना मरीज मिले
इटावा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 और कोरोना मरीज मिले

कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 1140, ठीक हुए मरीजों की संख्या 725

इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण हर रोज तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को जिले में विभिन्न थानों और पुलिस लाइन के कुल 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या 1140 हो गई है। इनमें से 725 मरीज बीमारी से जंग जीत कर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने 41 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें, घर में रहें सुरक्षित रहें।

यह भी देखें : औरैया में रिटायर्ड दरोगा पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप , गिरफ्तार

गुरुवार को आई रिपोर्ट में अमरसीपुर सैफई निवासी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वार्ड बॉय के परिवार में माता-पिता समेत पांच लोग पांच सो पाएंगे।इसके अलावा मेरे साथ में शामिल 3 स्टाफ नर्स व दो वार्ड बॉय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। नए मिले संक्रमितों में थाना सिविल लाइन, इकदिल व ऊसराहार तथा पुलिस लाइन के कुल 5 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। शहर के ही मोहल्ला अशोक नगर में रहने वाले एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदा यशोदा नगर निवासी एफसीआई कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रामनगर में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग जबकि उनके घर पर रहने वाले भाई बहन भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। गुरुवार को शहर के कहारन पुल, करम गंज कोतवाली, होली प्वाइंट भरथना, अशोकनगर, लखना, पटेल नगर बकेवर, यशोदा नगर, रामनगर, चोगुर्जी, पक्का बाग, सरैया चुंगी पीपल अड्डा, छपेटी, लालपुरा, कामेत, सैफई, सैफई यूनिवर्सिटी, सीएचसी भरथना, सीएचसी बसरेहर आदि क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : औरैया में एक चिकित्सक समेत 26 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीज 665

अब तक 29845 की जांच

जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले 1140 मरीजों में से 725 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जबकि 29 संक्रमितों की मौत हुई है। जिले में फिलहाल 386 एक्टिव केस हैं।अब तक 29845 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत प्रदेश व राष्ट्रीय औसत के बराबर 62 फीसदी है।

यह भी देखें : नेवल टेक्नोलॉजी एक्सिलरेशन काउंसिल एवं UPEIDA के मध्य MOU हस्ताक्षर हुआ, स्वदेशीकरण को मिलेगा बढ़ावा…

You may also like

Leave a Comment