लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना अपना ग्राफ बढ़ाता ही जा रहा है। यहां तक कि राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार इसे रोकने के लिए प्रयासरत है बावजूद इसके प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। जिलेवार मेडिकल टीमें लगाकर हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बगैर मास्क के बाहर ना निकले।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 933 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वही 24 घंटों में लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 24 लोगों की मौत भी हुई है। उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8718 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 19109 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि प्रदेश में कुल मरने वालों का आंकड़ा 809 हो गया है। अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश अवस्थी ने कहा लोगों से गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है हम कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही इसपर अंकुश लगाने में कामयाब हुए हैं।
यह भी देखें…औरैया पुलिस ने विकास के एनकाउंटर के मामले में फर्जी सूचना फैलाने पर कराई FIR
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कानून व्यवस्था को लेकर बात करते हुए बताया कि धारा 188 के अंतर्गत अब तक 85033 एफ आई आर दर्ज की गई है। वहीं 218532 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है। अबतक प्रदेश में 61000 वाहनों को सीज़ किया गया है। अबतक कुल 40 करोड़ 11 लाख रु. की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है।