Home » अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई

अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई

by
अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई
अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई

दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर का कटा पैर, गंभीर हालत में सैफई रेफर

औरैया | अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-कानपुर हाईवे पर अनन्तराम टोल प्लाजा के पास देर रात चार गाड़ियां आपस मे भिड़ गयी। जिसमे एक ट्रक के हैल्पर का पैर कट गया। तेज आवाज सुनकर टोल कर्मी मौके पर पहुँचे ,और घायल को बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। जहाँ से उसे मेडीकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें : अवैध मस्जिद संचालित करने से रोके जाने की मांग

आगरा जनपद के पिनाहट थानांतर्गत पिनाहट निवासी विजय सिंह परिहार अपने रिश्ते के भतीजे सोनू तोमर के साथ, राजस्थान से ट्रक में टायल्स, बास बेसिन, टॉयलेट सीट आदि लोड कर कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक को सोनू चला रहा था। विजय सिंह हेल्पर साइड में बैठा था। अनंतराम ओवरब्रिज पार कर टोल प्लाजा से कुछ पहले किसी छोटे वाहन द्वारा गलत दिशा से ओवरटेक करने से सोनू, ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। और हाइवे किनारे एक ढाबा के सामने खड़े डम्फर में भिड़ते हुए आगे खड़े ट्राला में जा घुसा। टक्कर लगने से डम्फर भी आगे खड़ी पिकअप से जा टकराया।

यह भी देखें : विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिले

तो पिकअप आगे खड़े ट्राला में जा घुसी। पिकअप में बैठा चालक (नाम पता अज्ञात) उसी में फंस गया। साथ ही विजय सिंह भी ट्रक में फंस गया। घायलावस्था में विजय को निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वही पिकअप में फंसा चालक, निकलते ही रफूचक्कर हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नाइट ब्लू कम्पनी की शराब पिकअप में लोड है। चालक भाग गया है। शराब अवैध है या वैध है। इसके बारे में पुरी पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News