Tejas khabar

अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

औरैया। अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार व पौने पांच लाख रु का माल बरामद होने के मामले में एसपी चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को सावन में तृतीय सोमवार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एसओजी व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुबह नेशनल हाईवे भाउपुर के पास उक्त गैंग के 4 सदस्य जिसमे शेरे अली पुत्र अंगूर अली नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर, मो0 सफीक पुत्र सत्तार अली नि० मूसानगर खालेशहर बांगर थाना मूसानगर,मो0 इस्माइल पुत्र हसन खां नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर, सुलेमान पुत्र स्व0 कुब्बत अली नि0 रूरा रोड अकबरपुर नेशनल हॉस्पीटल थाना अकबरपुर कानपुर देहात की गिरफ्तारी की गई ,वहीं एक अभियुक्त छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी निवासी राजपुर कानपुर देहात। (ज्वैलर्स) भागने में सफल रहा ।

यह भी देखें: औरैया में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिले के व्यापारियों का हुआ सम्मान

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में टप्पेबाजी / लूट की घटनाओं से सम्बन्धित माल में 6 जोड़ी पायल चांदी की, 32 बिछिया चांदी के,1 मंगल सूत्र सोने का, 6 नाक के फूल साने के, 1 कान का बाला सोने का ,2 कान के टॉप्स सोने के,1 चांदी की अगूंठी ,4 चूडी चांदी व 14 हजार रू0 नगद बिके हुए माल से प्राप्त व 3 मोटर साइकिल घटनाओं में प्रयुक्त की बरामदगी की गयी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग औरैया, इटावा, जालौन तथा आस पास के जनपदों में टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। हम लोग अकसर भोली-भाली व वृद्ध महिलाओं को टारगेट करते है तथा उन्हें उनके परिवारीजनों मृत्यु व दुर्घटना व बीमारी आदि की आशंका बताकर अपनी बातों ले लेते है फिर उनसे उनके पहने हुए आगषूणों को उतरवाकर एक रूमाल में बांधकर उन्हें 5 या 10 कदम आगे जाने को कहते है जब महिलाएं हमारी बातों में आ जाती है तो हम लोग वहां से सामान लेकर भाग जाते है तथा उक्त माल को राजपुर कानपुर देहात नि० ज्वैलर्स छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी को बेच देते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस०औ०जी०, है०कां० रुपेन्द्र कुमार, कां० धर्मेन्द्र कुमार, कां० दीपक कुमार, कां० प्रभात मणि त्रिपाठी, का० अमित कुमार, का० सिद्धार्थ शुक्ला, का० धर्मेन्द्र शर्मा, का० सुबोध कुमार, का० ललित कुमार, कां० विवेक कुमार, का० भूपेन्द्र कुमार का० सुभाष का० विजयकान्त व मुकेश बाबू चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि० प्रवीण कुमार मय टीम के साथ रहे।

यह भी देखें: औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा

Exit mobile version