औरैया। बीते 6 सितंबर को बिधूना कोतवाली के सराय प्रथम निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू के घर की दीवार तोड़ कर 35 भेड़ों को चोरी करने के मामले में 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उक्त प्रकरण का खुलासा करने पर सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि बिधूना कोतवाल सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त/चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर शनिवार की दोपहर को पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर दविश देते हुए अभियुक्तगण राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र सुरेश चन्द्र ,चन्दन चक पुत्र मुन्ना लाल ,संजीव कुमार पुत्र फूल सिंह ,संतोष कुमार उर्फ लाला पुत्र मुन्नालाल को नकेडी पुलिया के पास ऐरवाकटरा रोड से पुलिस हिरासत में लिया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे ।
यह भी देखें : खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ ली बैठक
जिनके कब्जे से कुल 9,730 रु0 नगद व 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर,04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद देशी तमंचा 12 वोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,01 अदद लोडर नं0 UP 75 M 8538 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया। पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया कि बताया कि हम लोग रात में घरों से भेड/बकरी चोरी करके बाजार में बेच देते है हम लोगो ने बीती 6/7 सितम्बर की रात को सराय प्रथम के एक घर की दीवाल तोडकर करीब 35 भेडें चोरी की थी जिन्हे इसी लोडर पर लादकर कैथावा के जंगल में बांध दिया था । जहां से 20 भेड पहले कालपी के बाजार मे बेच दिया तथा भेड बेचकर जो पैसै मिलता है |
यह भी देखें : एबीवीपी नगर इकाई में नगर अध्यक्ष डॉ संतोष शुक्ला,नगर मंत्री हर्ष मिश्रा बने
उन्से हम आपस में वाँट लेते है आज 15 भेड सौरिख की बाजार में बेचकर वापस आ रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एस0ओ0जी0 प्रवीन कुमार मय सर्विलांस व एस0ओ0जी टीम व प्र0नि0 बिधूना सत्यप्रकाश सिंह, उ0नि0 मुकेश कुमार, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 राजेशपाल, हे0का0 सिद्धार्थ शुक्ला, हे0का0 शिव कुमार, का0 सचिन कुमार, का0 विजयपाल, का0 रोहित, का0 सर्वेन्द्र सिंह है।