Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने में 35 पर मुकदमा,5 महिलाओं समेत सात को भेजा जेल

औरैया में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने में 35 पर मुकदमा,5 महिलाओं समेत सात को भेजा जेल

by
औरैया में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने में 35 पर मुकदमा,5 महिलाओं समेत सात को भेजा जेल
औरैया में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने में 35 पर मुकदमा,5 महिलाओं समेत सात को भेजा जेल

औरैया। शुक्रवार को जिले के सहायल थाना क्षेत्र के गांव असू में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 10 नामजद समेत 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : पेट में घुसा चाकू लेकर कोतवाली पहुंचा युवक, पत्नी पर मारने का लगाया आरोप

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दीवाल बनाकर कब्जा करने की शिकायत पर शुक्रवार को राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पैमाइश करने गयी तभी दबंगों ने हमला बोला दिया जिसमें चार महिला कांस्टेबल घायल हो गयीं थीं। उक्त के सम्बंध में क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार ने बताया कि उक्त जमीन की चार बार पैमाइश की जा चुकी है और दबंगों को बताया गया कि जमीन पीडब्ल्यूडी की है पर वह किसी की बात मानने को तैयार ही हैं, शुक्रवार को जब नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पैमाइश करने गई तो सुरेश व अशोक के परिजनों व अन्य लोगों ने लाठी-डंडे, ईट-पत्थर से हमला बोल दिया जिससे नायाब तहसीलदार की कार का शीशा टूटने समेत चार महिला कांस्टेबल को चोंटे आयीं हैं, यही नहीं उन्होंने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए।

यह भी देखें : राजकीय सम्मान के साथ शहीद हुये जवान का किया गया अंतिम संस्कार

लेखपाल ने देर रात्रि हमला करने वाले सुरेशचंद्र, सुनील कुमार, अभय कुमार, वीरू, अशोक कुमार, रोशनी, सुनीता, माधुरी, मधु, आकांक्षा समेत 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके बाद पुलिस ने रात्रि में ही रोशनी, सुनीता, माधुरी, मधु, आकांक्षा समेत सुरेश व अभय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमला करने वाली महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

यह भी देखें : श्री राम मंदिर की नींव की ड्रॉइंग तैयार जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

You may also like

Leave a Comment