Home » दिबियापुर में 26 और कोरोना संक्रमित मिले

दिबियापुर में 26 और कोरोना संक्रमित मिले

by
दिबियापुर में 26 और कोरोना संक्रमित मिले
दिबियापुर में 26 और कोरोना संक्रमित मिले

औरैया में लगातार बढ़ रहा प्रसार, मंगलवार को जिले में कुल 48 मरीज मिले ,66 ठीक हुए

औरैया। जिले में मंगलवार को एक पत्रकार समेत 48 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1202 हो गई है।मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 26 मरीज जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में मिले हैं।

यह भी देखें : अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी – सीएमओ

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 48 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें शान्तीनगर दिबियापुर में 18, लोहियानगर दिबियापुर में आठ, रामगढ़ अछल्दा में छह, एरवाटीकुर में तीन, पुर्वा दयाराम अछल्दा, पुर्वा भदौरिया व थाना बेला में दो-दो, कस्बा अछल्दा, थाना बिधूना, होमगंज औरैया निवासी पत्रकार, जखा अछल्दा, वैसोली अछल्दा, आशा अछल्दा व औरैया शहर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 66 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 63 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक 989 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 203 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी देखें : अभिकर्ता मनोज कांड से व्याप्त भय व रोष समाप्त करे प्रशासन

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 29488
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 26896
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1822
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1202
अब तक ठीक हुये मरीज – 989
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 48
मंगलवार को ठीक हुये मरीज – 66
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 862
एक्टिव केसो की संख्या – 203
मृत्यु केस – 10

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News