पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घरेलू विवाद की बात आ रही सामने
सहायल( औरैया)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेडवा लहरापुर में एक विवाहिता महिला ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम टेडवा लहरापुर निवासिनी ज्योति ( 24 वर्ष) पत्नी अर्पित का घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ पाया गया।
यह भी देखें : एक ही गांव से एक साथ गुम हुए तीन बच्चे
जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह लोग यह दृश्य देखकर भौचक्के रह गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतिका की शादी को चार साल हो गए है और एक बेटी 2 साल की है। और मृतिका का मायका बिधनू कानपुर। नगर में है।। मौत की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।