Tejas khabar

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 232 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 232 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे

कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायिका,जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

औरैया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में कुल 232 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे। उक्त अवसर पर 227 जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से तथा 5 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। जिससे उनको यह महसूस न हो कि वह गरीब है इसलिए उनको शादी में समस्या होगी।

यह भी देखें : बनारस से जयपुर जा रही वोल्बो बस अज्ञात वाहन से टकराई, चालक की मौत

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर आगे सुखमय जीवन व्यतीत करने का रास्ता ढूंढा है जो अपने सुखमय जीवन को साथ रहकर व्यतीत करेंगे। उन्होंने नव दांपत्य को वस्त्र आदि देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार इस योजना के तहत ऐसे गरीब और बेबस लोग जो अपनी पुत्रियों की शादी करने में अपने को असहाय समझते हैं उनके लिए यह योजना बरदान साबित हुई है जिससे कोई भी गरीब व निर्धन अपनी बेटी की शादी करने में परेशानी महसूस न करे।

यह भी देखें : गांव चलो अभियान के माध्यम से भाजपा 4 से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव तथा बूथ तक पहुंचकर व्यापक जनसंवाद का अभियान चलाएगी

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शादी के दौरान रुपये 35 हजार कन्या के बैंक खाते में जमा किया जाता है रुपये 10 हज़ार की पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन तथा रुपये 6 हजार अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पाण्डे सहित खंड विकास अधिकारी व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version