- परिजनों के अनुसार चोर लगभग 300 ग्राम सोना व एक लाख नगदी ले गए
- भरथना कोतवाली कस्बा के सती मन्दिर की घटना
- बीते एक सप्ताह से दरोगा का मकान पड़ा था सूना
- बदमाशों ने घात लगाकर चैनल से घर मे किया प्रवेश
- पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की पड़ताल की शुरू
इटावा। जिले की भरथना कोतवाली अन्तर्गत कस्बा के इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित मंडी मोड़ के सामने बीते एक सप्ताह से सूने पड़े एक दरोगा के मकान में लगा लोहे का चैनल उचका कर बीती रात चोरों ने घर मे प्रवेश कर पन्द्रह लाख रुपये से अधिक कीमती सोने चांदी के आभूषण व एक लाख रुपये की नगदी पार कर दी। बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर भोर होने से पहले घर के दरबाजे खुले छोड़ चम्पत हो गये। इस लक्खी चोरी की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी देखें… औरैया में तीन और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
ग्रहस्वामी नेमसिंह यादव पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। इस समय उनकी पोस्टिंग आगरा में है। उनकी पत्नी सुनीता देवी हार्ट पेशेंट होने के कारण बीते दिनों अपने बेटे गोविन्द यादव के साथ आगरा अपना इलाज कराने गई थीं। बीती रात वापसी के दौरान रात्रि अधिक हो जाने के कारण वह इटावा स्थित अपनी बेटी के घर रुक गई थीं।
यह भी देखें… इटावा में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 7 नए मरीज मिले
घटना की सूचना शनिवार प्रातःपड़ोसियों ने घर के दरबाजे खुले होने पर उन्हें फोन पर दी। जिस पर वे तत्काल भरथना पहुंची तो घर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लॉक खुला मिला जबकि समान विखरा पड़ा था। आभूषण के सभी डब्बे भी खाली पड़े व बिखरे पड़े मिले है। दरोगा के बेटे ने कोतवाली भरथना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें…औरैया के मेधावियों में गोपाल इंटर कॉलेज का दवदवा