औरैया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष- 2024 रविवार को यहां भारतीय इंटर कालेज समेत चार केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अवधेश सोनकर ने केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा से सकुशल चलती मिली। परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार केंद्र बनाए गए थे |
यह भी देखें : जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक
जिसमें चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज व नेहरू इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में नामांकित 1896 विद्यार्थियों के सापेक्ष 1564 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 332 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे। चौधरी विशंभर सिंह भारतीय इंटर कॉलेज में 550 छात्रों के सापेक्ष 459 बच्चों ने, तिलक इंटर कॉलेज में 550 बच्चों के सापेक्ष 452 बच्चों ने नगर पालिका इंटर कॉलेज में 500 बच्चों के सापेक्ष 401 बच्चों ने व नेहरू इंटर कॉलेज 296 बच्चों के सापेक्ष 252 बच्चों ने परीक्षा दी। जानकारी हो कि परीक्षा में चयनित बच्चों को कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।