औरैया । शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की चित्रकलाओं के द्वारा लोगों को जब संदेश दिया कि वोट डालना आवश्यक है, जिससे हम अपने जनप्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं और अपने देश को विकास की राह में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं। इस दौरान विद्यालयों पर प्रधानाचार्य, अध्यापक व बीएलओ एवं प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय भी उपस्थित रहे।