Home » इटावा समेत 10 पर्यटन केंद्र ट्रिपल पी योजना में शामिल

इटावा समेत 10 पर्यटन केंद्र ट्रिपल पी योजना में शामिल

by
इटावा समेत 10 पर्यटन केंद्र ट्रिपल पी योजना में शामिल

इटावा । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राही गेस्ट पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी मॉडल योजना पर विकसित करेगी । इटावा के पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह ने गुरुवार को बताया कि ट्रिपल पी योजना में शामिल विध्यांचल, गोपीगंज, इटावा, मऊ,कपिलवस्तु,कछला,शिकोहाबाद, चुनार और भूपियामऊ स्थिति राही पर्यटन केंद्रों को लीज पर दिया जाएगा। इस योजना में इटावा का सुमेर सिंह किला स्थित राही पर्यटन केंद्र भी प्रमुख रूप से शामिल है। यमुना नदी के किनारे स्थापित राही पर्यटन केंद्र बेहद खूबसूरत बना हुआ है।

यह भी देखें : कंटेनर में अवैध परिवहन की जा रही 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

पर्यटन विभाग के राही पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी मॉडल के जरिए लीज पर दिया जाएगा। 17 अगस्त को अपराह्न 4 बजे राही पर्यटन केंद्रों से जुड़ी हुई ई बीड्स ओपन की जायेगी। ट्रिपल पी मॉडल में 25 से 30 साल तक लीज पर सभी राही पर्यटन केंद्र दिए जायेगे। ट्रिपल पी मॉडल योजना को अगर दूसरे शब्दों में सही ढंग से देखा जाए तो राज्य सरकार निजी हाथों में पर्यटन की व्यवस्था को सौंपने जा रही है। राज्य सरकार का ऐसा मानना है कि बंद पड़े या फिर बदहाल हो चुके राही गेस्ट हाउस पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी योजना के माध्यम से विकसित करके पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा करके राज्य में एक नया पर्यटन माहौल बनाना है।

यह भी देखें : बांके बिहारी मंदिर के निकट हुई दुर्घटना पर अखिलेश ने जताया शोक

ट्रिपल पी मॉडल योजना के अंतर्गत इटावा स्थित राही गेस्ट हाउस को भी शामिल किया गया है। यमुना नदी के किनारे सुमेर सिंह किले के ठीक सामने स्थापित राही पर्यटन केंद्र बेहद खूबसूरत स्थानों में से एक माना जाता है। सुमेर सिंह किले का शुभारंभ साल 2005 में तब हुआ था जब नेता जी मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे उसी समय से राही पर्यटन केंद्र भी संचालित किया गया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News