Tejas khabar

औरैया में एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

औरैया में एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
औरैया में एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

औरैया। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में राहत महसूस कर रहे औरैया के लिए मंगलवार को परेशान करने वाली खबर आई। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में एक साथ 10 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग व जनसामान्य की चिंताएं बढ़ गई। मंगलवार को मिले 10 नए मरीजों में से 6 अकेले औरैया शहर के हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 9256
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 7670
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1424
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -132
अब तक ठीक हुये मरीज – 109
मंगलवार को पाजिटिव मिले मरीज – 10
मंगलवार को ठीक हुए मरीज – 1
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 380
कुल एक्टिव केसों की संख्या – 21

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की घातकता बुजुर्गों, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के बच्चों, सांस, एलर्जी, कैंसर, हृदयरोग, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर कई गुना बढ़ जाती है। लिहाजा ऐसे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का जो फैसला लिया गया है उससे कोरोना पर काबू पाने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने अथवा सेनेटाइज करने की अपील की है।

पिछले 15 दिनों में ठीक हुये 29 मरीज

14 जुलाई – एक
13 जुलाई – एक
12 जुलाई – एक
11 जुलाई – शून्य
10 जुलाई – एक
9 जुलाई – दो
8 जुलाई – शून्य
7 जुलाई – दो
6 जुलाई – चार
5 जुलाई – शून्य
4 जुलाई – शून्य
3 जुलाई – दो
2 जुलाई – तीन
1 जुलाई -तीन
30 जून – नौ

दो प्रतिशत से कम है मृत्यु दर

जिले में अब तक 132 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके है। इन सभी मरीजों में से केवल दो मरीजों की ही दुखद मृत्यु हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर दो प्रतिशत से भी कम है। दिबियापुर सीएचसी स्थित एल वन कोविड-19 अस्पताल में कोरोना के मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version