Home » ट्राली चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

ट्राली चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

by

 

ट्राली चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

ट्राली चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर में सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रैक्टर लेकर आये चोर अपने ट्रैक्टर में ट्राली को लगाकर कर जैसे ही ले जाने लगे तभी आहट सुनकर पड़ोस में सो रहे ट्राली मालिक जाग गया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गांव के लोग आ गये जिन्होंने चारों चोरों को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर सहित चारों चोरों को लेकर थाने ले आई जहां पर पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है।

यह भी देखें : मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो ने छात्राओं को किया गया जागरूक

थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी राजाराम राजपूत पुत्र स्व शिव रत्न राजपूत ने बताया कि वह शनिवार की रात्रि में खेतों के पास बने टॉवर पर सड़क के किनारे ट्रॉली खड़ी थी और पास में ही वह सो रहा था। देर रात्रि में ट्रैक्टर पर सवार होकर चार चोर आये और ट्रॉली को ट्रैक्टर में लगाने लगे । खट पट की आहट सुनकर आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गयी तो देखा कि चोर ट्राली ले जा रहे हैं तब उसने शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोग व गांव के लोग आ गये तो चारो चोर भागने लगे ग्रामीणों ने घेर कर चारों चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो चोर और ट्रैक्टर को लेकर थाने आये जहां पर उनसे पूछताछ की।

यह भी देखें :यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ

पकड़े गये युवकों ने अपना नाम अमित बाल्मीकि पुत्र विजय बाल्मीकि निवासी मोतीपुर थाना फफूंद, राहुल पुत्र जेन्टर निवासी गांव लऊआ थाना मंगलपुर, प्रितम पुत्र देवासी निवासी लऊआ थाना मंगलपुर, रंजीत पुत्र रमेश निवासी लऊआ थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात बताया। पुलिस पकड़े गये युवकों से पूछताछ कर रही है। इस सम्बंध में हल्का इंचार्ज सम्भू दयाल दोहरे ने बताया कि चार युवकों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News