Home » हॉट स्पॉट 6 मजिस्ट्रेट की निगरानी में

हॉट स्पॉट 6 मजिस्ट्रेट की निगरानी में

by
हॉट स्पॉट 6 मजिस्ट्रेट की निगरानी में

औरैया जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए तीन हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, इनमें औरैया से सटे कस्बा खानपुर तथा दयालपुर भीकमपुर व औरैया नगर की तहसीली मस्जिद का संपूर्ण क्षेत्र शामिल किया गया है। पिछले दिनों इन जगहों से पाए गए तबलीगी जमात से जुड़े चार युवकों समेत दो स्थानीय निवासियों की कोरोनावायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से यह इलाके कड़ी निगरानी में रखे गए हैं। इन इलाकों को पहले ही पूरी तरह से सील कर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हॉट स्पॉट बने इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, लोगों के घरों से निकलने की साफ मनाही है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने तीनों हॉटस्पॉट की सुबह 7:00 से सायं 7:00 बजे तक व सायं 7:00 से सुबह 7:00 बजे तक सतत निगरानी के लिए आधा दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।जिन अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, उनमें डीआइओएस हृदय नारायण त्रिपाठी, बीएसए एसपी सिंह,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अनूप चतुर्वेदी , अधिशासी अभियंता नलकूप मोहम्मद ईशा व सहायक अभियंता सिंचाई खंड राकेश कुमार शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News