Home » एक ही गांव के युवक व किशोर हुए जहर खुरानी के शिकार

एक ही गांव के युवक व किशोर हुए जहर खुरानी के शिकार

by
एक ही गांव के युवक व किशोर हुए जहर खुरानी के शिकार

उरई डिपो की बस द्वारा दिल्ली से अपने गांव आ रहे थे दोनों व्यक्ति

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा रहिट निवासी कौशल 22 वर्ष पुत्र प्रेम नारायण व गांव के ही अपने एक अन्य साथी विकास 17 वर्ष पुत्र सुनील कुमार जो कि दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। गुरुवार की रात उरई डिपो की बस पर शराब होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते में दोनों लोग जहर खुरानी के शिकार होकर अचेत हो गये। जहर खुरानी के लोगों ने दोनों लोगों का सामान एवं नकदी पार कर दी। वेसुध अवस्था में दोनों लोग उरई पहुंच गये। जहां से चालक व परिचालक ने दूरभाष के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी, जिस पर परिजनों ने दोनों लोगों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी देखें : उप जिलाधिकारी अजीतमल की अध्यक्षता में ग्राम सिकरोड़ी में राहत चौपाल का हुआ आयोजन

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा रहिट निवासी कौशल 22 वर्ष पुत्र प्रेम नारायण एवं उसका साथी विकास 17 वर्ष पुत्र सुनील कुमार शुक्रवार की रात अपने गांव आने के लिए उरई डिपो की बस पर सवार हुए थे। रास्ते में दोनों लोगों को जहर खुरानी के लोगों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे दोनों लोग बेहोश हो गई। तभी जहर खुरानी के सदस्यों ने उनके एंड्राइड मोबाइल के अलावा नकदी आदि पर कर दी। होश नहीं आने के कारण दोनों लोग उरई पहुंच गये। वहां पर जब सवारियां उतर गई और दोनों युवक अचेत अवस्था में बस में पाये गये।

यह भी देखें : लापरवाही के आरोप में बांदा के नरेनी एसडीएम निलंबित

इस स्थिति में चालक परिचालक कौशल से घर का मोबाइल नंबर पूछा तो लड़खड़ाती जवान से उसने अपने पिता प्रेम नारायण का मोबाइल नंबर बताया। दूरभाष के माध्यम से कौशल के पिता को शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे घटना की जानकारी दी गई। जिस पर परिजन उन्हें उरई से औरैया ले आये और जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर किशोर व युवक का इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि जहर खुरानी के लोग कौशल व विकास के एंड्राइड मोबाइल एवं रुपए आदि लेकर लापता हो गये हैं। युवक एवं किशोर समाचार लिखे जाने तक होश में नहीं आ सके थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News