Tejas khabar

टेंट हाउस पर काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टेंट हाउस पर काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
टेंट हाउस पर काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने लगाया मालिक पर मारपीट का आरोप

ऐरवा कटरा। क्षेत्र के गांव बरौनाकलां निवासी एक युवक टेंट पर रहकर काम करता था। मंगलवार की देर शाम टेंट मालिक उसे मरणासन्न अवस्था में घर छोड़ गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने टेंट मालिक समेत चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : मिनिस्टर नबाब मलिक पर ईडी का शिकंजा , करोड़ो की संपत्ति कुर्क

ऐरवा कटरा क्षेत्र के गांव बरौनाकलां निवासी अंकुल ( 20 ) पुत्र प्रमोद कुमार को तीन दिन पूर्व इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अधीनी गांव स्थित कृष्णा टेंट एवं डीजे हाउस के मालिक जयवीर सिंह अपने साथ काम करने के लिए ले गए थे। मंगलवार शाम करीब आठ बजे टेंट मालिक जयवीर सिंह अंकुल को मरणासन्न अवस्था में लेकर उसके घर आये और अंकुल की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे घर छोड़ कर चले गये। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो अंकुल की मौत हो चुकी थी। अंकुल के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी देखें : क्षय रोगी खोज अभियान में सीएचओ बने मददगार

मौके पर पहुंची थाना ऐरवा कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता प्रमोद कुमार ने कृष्णा टेंट हाउस के मालिक जयवीर सिंह व तीन अन्य लोगों पर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मारपीट से ही उसके पुत्र की मौत हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि फौती सूचना मिली थी। जिस आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

Exit mobile version