- शादी समारोह में शामिल होने आया था युवक
- शादी की खुशियां मातम में बदलीं
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम डेरा बंजारन में शादी समारोह में अपनी ससुराल आया युवक देर रात अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी किसी आज्ञात वाहन ने उसके टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ससुरालीजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक घटी घटना से जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : एसपी साहब अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का
जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर के गांव बीसलपुर निवासी 30 वर्षीय अखिलेश नायक पुत्र महेश नायक की फफूंद थाना क्षेत्र के गांव डेरा बंजारन में ससुराल थी । वह ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। बीती देर रात्रि वह अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था । जैसे ही वह गांव से निकल कर फफूंद ककोर मार्ग पर विद्यालय के समीप पहुंचा तभी किसी आज्ञात वाहन ने उसके टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
यह भी देखें : अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एडीएम, एएसपी ने स्टेशन पर किया भ्रमण
जानकारी मिलने पर ससुरालीजन गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल वह प्राइवेट अस्पताल लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र अरुण 7 वर्ष व कीर्ति 5 वर्ष है। अचानक घटी घटना से जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।