- इटावा में मानिकपुर विशु के पास बुधवार को दिनदहाड़े हुई थी हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा
- प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या
- इटावा में मानिकपुर विशु के पास बुधवार को दिनदहाड़े हुई थी हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा
इटावा। पुलिस ने इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को ग्वालियर बाईपास पर मानिकपुर विशु गांव के पास दिनदहाड़े एक युवक की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतक के एक हत्याभियुक्त की बहन से प्रेम संबंध थे जिसका वह विरोध करता है पर युवक नहीं माना, जिस पर उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी देखें… इटावा में 12 पॉजिटिव मामले और मिले, टोटल केस 242
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त सौरभ पुत्र अरविंद संखवार निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा के रूप में करने के साथ तीन अभियुक्तों को मृतक के आधार कार्ड, पैन कार्ड , पर्स व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सौरभ की हत्या के आरोप में हेमंत उर्फ अंशू सुपुत्र संजू यादव तथा प्रियांशु उर्फ टीटू पुत्र प्रमोद कुमार राठौर निवासी कटरा बल सिंह कोतवाली इटावा तथा नितिन कश्यप पुत्र सर्वेश निवासी महेरा चुंगी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा को गिरफ्तार किया।
यह भी देखें… औरैया में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
आरोपी सौरभ को शराब पिलाने के बहाने निर्जन स्थान पर ले गए और फिर शराब पिलाने के बाद गला दबाकर तथा शराब की बोतल से सिर पर हमला करके हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक युवक सौरभ के एक हत्याभियुक्त की बहन से प्रेम संबंध थे, सौरभ को कई बार इसको लेकर समझाया गया पर वह लगातार अभियुक्त की बहन से बात कर रहा था, जिस पर अभियुक्त ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की प्लानिंग की। पुलिस ने हत्यारोपियों को झिंदुआ पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें… पिता पुत्री समेत चार ने जीती कोरोना से जंग,मिली अस्पताल से छुट्टी