Tejas khabar

युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवक मांग रहा 1 लाख रुपया

युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवक मांग रहा 1 लाख रुपया
युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवक मांग रहा 1 लाख रुपया

दिबियापुर | नगर से सटे एक गांव निवासी युवती ने राहुल यादव नाम के युवक पर आरोप लगाया है कि वह उसे करीब डेढ़ वर्ष से मानसिक रूप से परेशान कर रहा है आए दिन फोन पर कॉल करके उसको धमकी देता है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वह उसकी फोटो वायरल कर देगा, काफी दिनों तक युवती उसे बर्दास्त करती रही आखिर जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा तो परेशान युवती ने अपनी बात लिखित रूप से थाना पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है |

यह भी देखें : नीम के पेड़ पर फांसी फंदे के पर झूलता मिला युवक का शव

दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गए मामले में युवती ने बताया कि राहुल यादव नाम का लड़का उसे मानसिक रूप से बहुत दिनों से परेशान कर रहा है आए दिन मुझे कॉल करके डरा धमका रहा है और मेरे फोटो वीडियो को लेकर मुझे ट्रांसफर कर रहा है बोलता है 100000रु दीजिए नहीं तो सोशल साइट पर आपके वीडियो या फोटो वायरल कर देंगे .मेरे व्हाट्सएप नंबर पर गंदे गंदे वीडियो और मैसेज करता है गाली देता है |

यह भी देखें : घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

साथ ही मेरे पूरे परिवार और रिश्तेदारों को उल्टे सीधे वीडियो मेरे खुद के व्हाट्सएप पर भेजता है मैं बहुत ज्यादा परेशान रहती हूं मुझे तंग करता रहा है अक्सर वह नंबर बदल बदल कर कॉल करता है यही नहीं उसके इस कृत्य में उसका परिवार भी शामिल है पुलिस ने राहुल यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 385,354d2,504,507,67a के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है |

Exit mobile version