फर्रुखाबाद दो दिन दिन पूर्व एक विवाह समारोह में शामिल होनें निकले युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी 21 वर्षीय आदित्य पुत्र सुखराम बीते गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होनें के लिए घर से निकला था| शनिवार उसकी लाश ग्राम शीतलपुर रोड पर पड़ी थी| उसके सीने में गोली मारी गयी थी| जबकि पास में ही तमंचा और मृतक की बाइक भी पड़ी थी| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ राजवीर गौर, थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत आदि मौके पर आ गये| पुलिस नें जाँच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि घटना के आनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है| पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|