फर्रुखाबाद | गोली लगने से युवक अल्केश शाक्य की मौत हो गई। हत्या अथवा आत्महत्या को लेकर घटना उलझ गई है। अल्केश थाना नवाबगंज के ग्राम निजाम नगला निवासी सुनील शाक्य का 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र था। सुनील का शव खेत में ताऊ डिप्टी सिंह के मकान के पीछे नजदीक पड़ा था। नजदीक से कनपटी में गोली लगने से सुनील का भेजा बाहर निकल गया था सिर की हड्डी दिखने लगी। डिप्टी सिंह का बेटा छत पर छात्रों को ट्यूशन पढ़ा रहा था गोली की आवाज सुनकर समझा गया कि किसी छात्र की साइकिल का ट्यूब भस्ट हो गया है। छात्रों ने साइकिल देखने के बाद बताया कि किसी का ट्यूब भस्ट नहीं हुआ है। तभी डिप्टी के बेटे की नजर मकान के पीछे पढ़े युवक पर पड़ी। उसने तुरंत ही पहचान लिया कि यह अल्केश है। उसके शोर मचाने पर भीड़ एकत्र हो गई। डिप्टी सिंह के मकान के पास है सुनील अपने खेत में झोपड़ी डालकर परिजनों के साथ रहते हैं।
यह भी देखें : संविदा लाइन मेन कर्मचारी की हाईटेंशन लाइन में बिजली आने से हुई मौत
गांव में उनके मकान पर परसों ही लेंटर पड़ा है घटना के समय सुनील गांव में थे। उनकी पत्नी झोपड़ी में सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी। अल्केश दो भाइयों में बड़ा था उसकी मौत पर मां एवं परिवार की महिलाएं बुरी तरह से बिलखती रही। घटना को देखने से अनुमान लगाया गया कि अल्केश ने कनपटी पर 315 बोर का तमंचा लगाकर गोली चलाई है जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इलाके में अल्केश की गोली मारकर हत्या किए जाने की जबरदस्त चर्चा व्याप्त हो गई। ग्राम पंचायत बसेली के प्रधान पवन उर्फ सुनील यादव ने घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी की। थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थानाध्यक्ष का फोन न लगने के कारण असलियत का पता नहीं चल सका।