- युवक का शव आते ही गांव में उमड़ी भीड़
- मृतक का फाइल फोटो
- 2-मृतक के पैतृक गांव में मौजूद क्षेत्रीय लोग
रामगढ़ । शनिवार को क्षेत्र के गांव ढरकन में एक युवक का शव आते ही उसे देखने के लिए गाँव सहित आस पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी।वहीँ गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि वारीस पुत्र ब्रजपाल सिंह शाक्य उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ढरकन हरियाणा के गुड़गांव में कृष्णा मारूति कम्पनी में काम करता था जिसकी वही गुरुवार को संदिघ्ध हालत में मौत हो गई थी । शव एक बंद कमरे में मिला। शनिवार को शव उसके पैतृक गांव ढरकन लाया गया।
यह भी देखें : युवक मंगल दल असफपुर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
गांव में शव आते ही गांव सहित आस पास के ग्रामीणों की भीड़ उसे देखने के लिए एकत्रित हो गई।युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई कृष्णा मारुति कम्पनी गुड़गांव में काम करता था वही पास में वह कमरा किराये पर लेकर रहता था।वह भी देवी लाल कालौनी गुड़गांव सेक्टर नम्बर नौ में रहता था।मुझे शाम लगभग सात बजे फोन द्वारा जानकारी मिली कि आपका भाई कमरे में अकेला है उसे कई बार बुलाया लेकिन वह न बोल रहा और न ही गेट को खोल रहा।
यह भी देखें : अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने सीडीएस सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जब मैं और मेरे कई साथी व रिश्तेदार वहां पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में देखा कमरे का गेट अंदर से बंद था जिसे पुलिस ने अपनी मौजूदगी में गेट तुड़वाया तो मेरा भाई फाँसी के फंदे पर मृत अवस्था मे लटका हुआ मिला।पुलिस ने शव को लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया।