दिबियापुर। बीती शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सूखमपुर स्थित अपने घर से युवक रविंद (28 वर्ष) पुत्र सुरेश चन्द्र बाइक से घमसिया गांव में साडू के यहाँ तेहरवी में जा रहा था। तभी अछल्दा रोड गांव टीकमपुर में पुलिया के पास अनियंत्रित पिकअप ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक पिकअप में जा घुसा और युवक की मौके पर ही मौत हो गई |
यह भी देखें : हैड कांस्टेबल के सीने में दर्द होने से अस्पताल ले जाते समय मौत
वही काम कर रहे लोगो ने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी | युवक के मोबाइल पर उसकी बड़ी बहन की कॉल आई तो पुलिस ने कॉल पर युवक के मृत होने की जानकारी दी तो युवक के परिजनों में कोहराम मच गया | युवक की पत्नी और माँ का रो रो कर बुरा हाल है | पुलिस ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
पत्नी किरण देवी, करीव 6 साल का पुत्र है। मृतक युवक दिल्ली में काम करता था।