Tejas khabar

गोलीकांड में घायल युवकने सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा

गोलीकांड में घायल  युवकने  सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा
गोलीकांड में घायल युवकने सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा

*दिबियापुर । बीते शुक्रवार को गांव लुखरपुरा में परिवार की महिला से छेड़छाड़ के मामले में समझौते को लेकर दबाव बना रहे कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवक के गोली मार दी ।वहीं बताते है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवक की मौत , हो गई । थाना पुलिस ने घायल गौरव के भाई अंशुल की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में देर रात ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी ।

यह भी देखें : प्रसूता की मौत से अस्पताल में मचा कोहराम

पुलिस ने कुछ लोगो को गिरप्त में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू की है । दूसरी ओर शनिवार को आरोपियों को गलत फसाये जाने को लेकर महिलाएं व ग्रामीण थाने में एकत्र हो गए और मांग की कि इस मामले में लोगो को गलत फसाया जा रहा है कुछ लोग अपनी आपसी रंजिश को लेकर यह सब ड्रामा कर रहे हैं जबकि मामला कुछ औऱ ही है पुलिस मामले की निश्पक्ष जांच व लोगो के बयान ले । बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने में मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने लोगो के बयान लिए । उधर परिजनों ने बताया कि घायल गौरव ने सैफई अस्प्ताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है ।

यह भी देखें : सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनी समस्यायें

अंशुल पुत्र शिवकुमार निवासी लुखरपुरा ने देररात थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम उसका भाई गौरव (20) पुत्र शिवकुमार घर में अकेला था। इस बीच गांव के ही बबलू पुत्र राजाराम ,गम्भीर पुत्र सरदार सिंह ,शयाम सिंह पुत्र रामनाथ पत्नी अनीता व साला मनोज आए और घर में घुस गए। आरोपियों ने गौरव के परिवार की ही महिला से छेड़छाड़ के मामले में समझौते का दबाव बनाया। जब बात नहीं बनी तो फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गौरव के सिर में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे तो गौरव लहूलुहान पड़ा था। घायल को दिबियापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से मरणासन्न हालत में गौरव को सैफई रेफर कर दिया गया था । जहा शनिवार को अस्प्ताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।

यह भी देखें : जुआ खेलते पांच अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147 ,452,323,504,307 आइपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली कुछ लोगो को गिरप्तार कर पूछताछ कर रही है। । वही घटना में गलत फसाये जाने को लेकर आधा सैकड़ा ग्रामीण थाने में एकत्र हो गए और पुलिस से पकड़े गए लोगो को छोड़ने की मांग की कहा कि इस घटना में गलत फसाया जा रहा है जबकि घटना कुछ और ही है निश्पक्ष जांच हो बाद में पुलिस ने सभी ग्रामीणों के बयान दर्ज किए । वही घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है व गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है ।

सीओ सिटी औरेया सुरेंद्र नाथ ने बताया कि कुछ आरोपियों को गिरप्त में लेकर पूछताछ की जा रही है ।जांच चल रही है ।पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ,दिबियापुर क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा जानकारी दी गई है कि घायल ने उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है उन्होंने बताया फिलहाल मृतक की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version