- 8 दिन की बेटी के निधन पर पूना से घर आया था युवक
- बहन के घर जाते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
औरैया। जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर इटैली के पास शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की आज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। युवक की पिछले साल अप्रैल में शादी हुई थी ,जबकि 8 दिन पहले ही वह बेटी का पिता बना था, हालांकि बेटी का गत दिवस निधन हो गया।
यह भी देखें : सैकडों नम आंखों के बीच हुई शहीद की अंत्येष्टि
हादसे में युवक के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा एंबुलेंस उसे इटावा ले गई, जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इटावा से पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कल्लू पुत्र स्वर्गीय अतिबल सिंह निवासी नगला रामधन मोहम्मदाबाद शनिवार शाम आपनी बहन के यहां नगला कले जा रहा था, तभी इटैली के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस के बीटी किलोमीटर 278 के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी देखें :औरैया में दीवार ढहने से 11 साल के बेटे समेत पति-पत्नी की मौत, तीन गंभीर घायल
बताया जा रहा है कि मृतक युवक कल्लू पूना में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी, अभी 8 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची का निधन हो जाने पर कल्लू घर आया था। शनिवार शाम वह अपनी बहन के यहां जा रहा था,तभी वह हादसे का शिकार हो गया। कल्लू की मौत के बाद पत्नी नीतू व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।