अयाना। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर निवासी मिट्ठनलाल गुरुवार दोपहर को सायकिल से आटा लेने भीखेपुर जा रहे थे। उनके जुहीखा भीखेपुर मार्ग पर मिलक गांव के पास जुहीखा की ओर से आई वैन ने टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक मौके पर वैन छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। वहीं वैन को अजीतमल पुलिस अपने साथ ले गयी।