- औरैया के अटसू क्षेत्र में हुआ हादसा
औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गयी है।हादसा गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब युवक अपने बेटे के साथ खेत पर पानी लगाने के लिए गया हुआ था और तभी वह तालाब में नहाने लगा।
यह भी देखें… भाई की शादी में शामिल होने जा रही महिला की बाइक से गिर कर मौत
बताया गया कि चौकी अटसू क्षेत्र के प्रेमनगर राऊपुर निवासी युवक सुरेन्द्र प्रताप (40) पुत्र राधेलाल अपने पुत्र शिवगणेश के साथ आज सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित ट्यवबैल से अपने खेतों में पानी लगाने गया था। खेतों में पानी लग रहा था इसी बीच लगभग 10 बजे वह पास में ही स्थित तालाब में नहाने चला गया, जहां पर नहाते समय उसका पैर फिसल जाने से गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। पिता को गहरे गड्ढे में डूबता देख शिवगणेश ने दौड़ कर इसकी जानकारी गांव वालों को दी, गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर जब तक उसे बाहर निकाला उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।