Tejas khabar

औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

औरैया। स्थानीय मोहल्ला नरायनपुर औरैया में रविवार को अपराह्न एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

यह भी देखें : गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण

मोहल्ला नरायनपुर औरैया निवासी चंदन 28 वर्ष पुत्र राकेश कुमार की अपने घर पर ही रविवार को अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की जानकारी होने पर पास- पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई , जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मजदूरी करके अपनी गुजर-बसर करता था। जबकि उसका पिता राकेश पल्लेदारी करता है। युवक के शरीर पर चोटो के निशान पाये गये हैं।

यह भी देखें : एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी गांव में भय ब्याप्त

इसके अलावा उसके सिर से काफी मात्रा में खून भी बह गया है। मृतक के पिता राकेश का कहना है कि शराब पीने के कारण उसके पुत्र की मौत हो गई है। जबकि नरायनपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मूलेन्द्र सिंह का कहना है कि युवक क्षय रोग की बीमारी से पीड़ित था। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। फिलहाल यह एक जांच का विषय है। युवक शादीशुदा बताया जाता है। उसकी मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था। वही उसकी पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल था।

Exit mobile version