Home » औरैया में डाक्टर के इलाज दौरान युवक की मौत

औरैया में डाक्टर के इलाज दौरान युवक की मौत

by
औरैया में डाक्टर के इलाज दौरान युवक की मौत
औरैया में डाक्टर के इलाज दौरान युवक की मौत

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में डाक्टर द्वारा फोड़ा के किये जा रहे इलाज के दौरान अचेत हुए युवक की सीएचसी पहुंचते पहुंचते मौत हो गई ।इस पर परिजनों ने हंगामा काटा।

जानकारी के अनुसार शाहपुर तुमरिया निवासी अनुज कुमार (32) अपनी बहन के यहां रह रहा था। इस दौरान जब वह पूठा कुआं पहुंचा तो वहां पर अपने फोड़ा के इलाज हेतु सलाह लेने को एक डाक्टर के क्लीनिक पर रूक गया, जहां पर डाक्टर के उपचार के दौरान वह अचानक अचेत हो गया। युवक के अचेत होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल ले जाया गया, जहां चिकत्सकों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें… आरएसएस का प्रत्येक जिले में गो उत्पाद बिक्री केंद्र की स्थापना पर जोर

इस दौरान वहां पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया जिन्होंने उपचार करने वाले डाक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।

यह भी देखें… औरैया में जाली नोट बनाने के उपकरण समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News