औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में चक्की से पैदल घर जा रहे व्यक्ति के टेम्पो की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी सलिल त्रिवेदी (45) सोमवार दोपहर अपनी चक्की से वापस घर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़े और टेंपो भी पलटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी देखें : आर्य समाज मैरिज मंडल के नाम से फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार
कानपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
परिजन एवं ग्रामीण उन्हें तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम शव के वापस आने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर टक्कर के बाद चालक टेम्पो को वहीं छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि वह चालक की तलाश कर रही है जो बहादुरपुर गांव में ही अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।
यह भी देखें : इटावा: एक दिन में सामने आए 39 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 15 संक्रमित