Home » अचानक आये हाई वोल्टेज करेन्ट से युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अचानक आये हाई वोल्टेज करेन्ट से युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by
अचानक आये हाई वोल्टेज करेन्ट से युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अचानक आये हाई वोल्टेज करेन्ट से युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • विद्युत विभाग के खिलाफ दिखा ग्रामीणों का आक्रोश
  • मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाये जानेकी मांग

अजीतमल। क्षेत्र के एक गॉव में दो दिनो से दौड़ रहे विद्युत आई वोल्टेज के चलते एक युवक की करेंन्ट लगने से मौत हो गई तो वहीं गॉव में अन्य कई परिवारो के विद्युत उपकरण फुक गये। युवक की मौत से भड़के ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया मौके पर पहुचे ब्लाक प्रमुख ने लोगों को समझाकर शान्त कराया तथा परिजनो की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

यह भी देखें : पिकअप की टक्कर से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

शनिवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम विलावा में घरों में हाई वोल्टेज करेन्ट दौड गया जिससे घरों में रखे विद्युत उपकरण फुकने लगे वही विकास शर्मा (32 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा घर में आ रहे हाई वोल्टेज के चलते मेन स्विच बन्द करने लगा तभी वह करेन्ट की चपेट में आ गया जिसे घायलावस्था में परिजन सीएचसी अजीतमल ले गये जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विद्युत विभाग को खबर कर गॉव की विद्युत आपूर्ति बन्द करायी गयी। विद्युत करेन्ट से हुई युवक की मौत की खबर पर गॉव के लोग एकत्रित हो गये और विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोस व्यक्त किया ।

यह भी देखें : पॉलीमर पर अंगूठा निशान बनाकर लोगों के खातों से निकाल लिए करोड़ों

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से गॉव में अत्यधित विद्युत करेन्ट आ रहा है जिससे घरों में रखे उपकरण फुक गये हैं जिसकी जानकारी शुक्रवार को विद्युत विभाग को दे दी गयी थी लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुचे ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, बीडीओ अश्वनी सोनकर ने ग्रामीणों को समझाकर शान्त किया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक की मॉ शीला रानी के द्वारा दी गयी विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

यह भी देखें : टावर वैगन का इजन ख़राब होने से दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News